- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाहर से आया हर व्यक्ति दे अपने आने...
बाहर से आया हर व्यक्ति दे अपने आने की सूचना -छुपाने पर होगी कार्यवाही
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने लॉकडाउन के दौरान देश के बड़े शहरों अथवा प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से घर वापसी करने वाले लोगों से अपने आने की सूचना स्थानीय प्रशासन को देने का आग्रह किया है ।
श्री यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने प्रशासन द्वारा जिले के प्रवेश मार्ग पर बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है । लेकिन इसके बावजूद ऐसे लोगों को भी अपने नागरिक दायित्व का निर्वाह करना होगा तथा अपने एवं अपने परिवार के स्वास्थ की चिंता उन्हें करनी होगी । ऐसे लोग न केवल खुद होकर आने की सूचना कोरोना कण्ट्रोल रूम या स्थानीय प्रशासन को दें तथा पन्द्रह दिन तक होम आइसोलेशन में रहकर के स्वयं अपने और अपने परिवार के स्वास्थ की रक्षा करें । कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि बिना स्वास्थ परीक्षण कराये जिले में प्रवेश करने वाले कोई भी व्यक्ति यदि अपने आने की सूचना छुपाता है अथवा इसकी जानकारी किसी अन्य माध्यम से मिलती है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
Created On :   2 April 2020 6:40 PM IST