- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
महाराष्ट्र में हर रोज किसान कर रहे सुसाइड, राज ने कहा - 3 घंटे में एक कर रहा आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच सालों में लगभग हर दिन 3 घंटे में एक किसान ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में 14 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं फिर भी राज्य सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है। गुरुवार को माहिम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राज ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। राज ने कहा कि उद्धव ने कहा है कि दोबारा सरकार में आने के बाद आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करेंगे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर जब आरे में 2700 पेड़ों का कत्ल किया गया तो उस समय वे क्यों नहीं खड़े हुए। राज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत की अर्थव्यवस्था को एक ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। सिंह ने कहा कि मंदी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र पर पड़ा है। क्योंकि प्रदेश में उद्योग और व्यवसाय अधिक है। राज ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की स्थिति और खराब होने वाली है। राज ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में टोल मुक्त महाराष्ट्र का वादा किया था। लेकिन पांच सरकार बीत जाने के बावजूद कुछ नहीं हुआ।
तावडे को शिवाजी महाराज का श्राप लगा
राज ने कहा कि प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मंडल बनाया है। मंडल ने कक्षा चौथी के पाठ्यक्रम से शिवाजी महाराज के इतिहास से जुड़ा पाठ्यक्रम को निकाल दिया गया है। शायद तावडे को शिवाजी महाराज का श्राप लगा है। इसलिए तावडे को भाजपा से विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला है और वे आज घर बैठे हैं।