- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रोज सुबह हो रहा पॉवर कट, गर्मी से...
रोज सुबह हो रहा पॉवर कट, गर्मी से तड़प रही जनता और अधिकारी कह रहे करा रहे मेंटेनेंस

सुधार कार्य के नाम पर सुबह से शाम तक हो रही बिजली कटौती, समय तय नहीं, मनमर्जी से हो रहा काम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । भीषण गर्मी में पल भर के लिए भी लाइट गुल हो जाए तो बेचैनी बढ़ जाती हैं, ऐसे में इन दिनों बिजली कंपनी किसी न किसी क्षेत्र में रोजाना 4 से 5 घंटे सप्लाई बंद कर रही है। अधिकारियों की मनमानी से रोज सुबह 6-7 बजे के बाद घंटों बिजली गुल किए जाने से जनता कराह रही है, मगर इन सबसे बेपरवाह अधिकारी रटा सा जवाब दे रहे हैं कि प्री-मानसून मेंटेनेंस कराया जा रहा है, जिसके लिए शटडाउन लिया जा रहा है। यही हालात रात के वक्त भी हो रहे हैं, जब चाहे तब पॉवर कट हो जाता है और शहर का कोई न कोई क्षेत्र अँधेरे में डूब जाता है। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर पूरे साल लाखों- करोड़ों रुपए की होली खेली जाती है। एक तरफ तो बिजली कंपनी इस बात का दावा करती है कि वह घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कर रही है, मगर दूसरी तरफ ये दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सुबह से शाम तक दर्जनों बार पॉवर कट की शिकायतें आ रही हैं।
गृहिणियाँ अलग परेशान
बिजली गुल होने से गृहिणियाँ अलग परेशान हैं। किचन में एसी या कूलर नहीं लगता है। एक पंखे के सहारे ही काम करना होता है, ऐसी स्थिति में रोजाना सुबह-सुबह खाना बनाते समय लाइट गुल हो रही है। अब पसीना बहाते-बहाते खाना बनाएँ या फिर किचन से बार-बार बाहर निकलें।
ऐसे में बच्चे कहाँ जाएँ
बिजली सप्लाई प्रभावित होने के चलते इस परेशानी से बच्चे भी अछूते नहीं हैं। भीषण धूप में घर के बाहर जाकर वे खेल नहीं सकते। घर के भीतर गेम खेलना भी उन्हें नसीब नहीं हो रहा है। दिनभर लाइट गुल होने से बच्चे मनोरंजन से भी वंचित हो रहे हैं।
Created On :   3 April 2021 3:15 PM IST