सभी लोग वृक्ष लगाएं, शहर को हरा भरा बनाएं -श्रीवास्तव 

सभी लोग वृक्ष लगाएं, शहर को हरा भरा बनाएं -श्रीवास्तव 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पौधे हमारे परिजन अभियान से अच्छा कोई अभियान हो ही नहीं सकता। सभी लोग पौधरोपण करें और शहर तथा प्रदेश को हरा भरा बनाएं। आज के परिवेश में वृक्ष हमारी सबसे बड़ी जरूरत हैं। उपरोक्त सारगर्भित विचार जबलपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने टाउन हॉल में दैनिक भास्कर के पौधे हमारे परिजन अभियान के तहत नीम का पौधा रोपकर व्यक्त किए। आपने कहा कि आनंद की पूर्ति के लिए वृक्ष बेहद जरूरी हैं क्योंकि इन्हीं से स्वस्थ जीवन प्राप्त किया जा सकता है। 
श्लोक से किया आवाहन-
जेडीए सीईओ श्री श्रीवास्तव ने संस्कृत के श्लोक वृक्षो रक्षति रक्षित: का वाचन करते हुए इसका मतलब बताया कि यदि आप वृक्षों की रक्षा करेंगे तो वृक्ष आपकी रक्षा करेंगे।जेडीए की हर स्कीम में लगेंगे पौधे- सीईओ श्री श्रीवास्तव ने इस दौरान यह वादा भी किया कि जेडीए की हर स्कीम में वृक्षारोपण किया जाएगा। 

Created On :   21 July 2021 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story