सब एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी से लड़ेंगे - सभी धर्मगुरू

Everyone will unite and fight this global epidemic - all religious leaders
 सब एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी से लड़ेंगे - सभी धर्मगुरू
 सब एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी से लड़ेंगे - सभी धर्मगुरू

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की गई । संभाग कमिश्नर रवींद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जगद्गुरु डॉ श्यामदेवाचार्य जी महाराज , स्वामी नरसिंह दास जी महाराज ,मौलाना सय्यद बरकात अहमद कौसर रब्बानी , बिशप जेराल्ड अलमिडा , सरदार गुरुदेव सिंह रील , सरदार प्रताप सिंह बिरदी , सत्येंद्र जैन मौजूद थे । बैठक के प्रारम्भ में  कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और इसमें सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया । पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी बैठक में मौजूद थे ।
पूरा सहयोग देने का भरोसा
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बैठक में सभी धर्मगुरुओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शासन और प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया । धर्मगुरुओं ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में न कोई हिन्दू है न कोई मुसलमान सभी भारतवासी है । सब एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी से लड़ेंगे और इसे परास्त करके ही रहेंगें । धर्मगुरुओं ने संस्कारधानी के निवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह नागरिकों से किया । धर्मगुरुओं ने प्रशासन से कहा कि लॉकडाउन और  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने यदि सख्ती की जरूरत हो वो भी बरती जाए । धर्मगुरुओं ने लोगों से घर में ही रहने और  मंदिर - मस्जिद , चर्च और गुरुद्वारा न जाकर घर मे ही  पूजा और आराधना करने एवं त्यौहार मनाने का संदेश दिया ।

Created On :   3 April 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story