दलाल दे रहे परीक्षा और 10 मिनट में बन जा रहा लर्निंग लाइसेंस

Exam giving in broker and learning license being made in 10 minutes
दलाल दे रहे परीक्षा और 10 मिनट में बन जा रहा लर्निंग लाइसेंस
दलाल दे रहे परीक्षा और 10 मिनट में बन जा रहा लर्निंग लाइसेंस

ऑनलाइन सुविधा का होने लगा दुरुपयोग, पहले के मुकाबले कम भी हो गई संख्या  


डिजिटल डेस्क सिवनी।  परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाते ही इसके साइड इफेक्ट आने शुरू हो गए हैं। दलालों ने इसमें भी सेंध लगा दी है और आवेदकों की जगह खुद परीक्षा देकर लर्निंग लाइसेंस जनरेट करवा रहे हैं। इसके बदले में लर्निंग लाइसेंस बनवाने वालों से दलाल अवैध उगाही कर रहे हैं। दलालों की सेंध से इसी माह के प्रारंभ से शुरू की गई इस ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।


कैसे हो रहा खेल
लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाली वेबसाइट में आवेदन करने के बाद 20 में से 12 सवालों के सही जवाब देने होते हैं। इस ऑनलाइन परीक्षा में सफल होते ही 10 मिनट में लर्निंग लाइसेंस जनरेट हो जाता है। हो यह रहा कि  जबलपुर रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय के भीतर व बाहर सहित ऐसे आवेदकों को अपने जाल में फंसा रहे हैं, जो अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं। दलाल आवेदक के आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करा ओटीपी लेकर खुद ऑनलाइन परीक्षा दे दे रहे और कुछ देर में ही लर्निंग लाइसेंस जनरेट करवा दे रहे। गुरूवार व शुक्रवार को कई दलालों द्वारा इस तरह लर्निंग लाइसेंस बनवाने की जानकारी सामने आई, लेकिन एआरटीओ कार्यालय का अमला चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया।


5 सौ तक की अवैध उगाही
शासन द्वारा ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया लोगों की सुविधा के लिए प्रारंभ की गई है, ताकि वे घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस पूरी कर अपने लर्निंग लाइसेंस बनवा सकें। लेकिन ऐसे लोग दलालों के झांसे में फंस रहे हैं, जो ऑनलाइन प्रोसेस पूरी नहीं कर पाते अथवा उन्हें यह प्रक्रिया आती नहीं। इसका फायदा उठाते हुए दलाल 3 से 5 सौ रुपए तक अधिक उगाही कर खुद परीक्षा देकर लाइसेंस बनवा रहे हैं।


आधे बन रहे लाइसेंस
सिवनी एआरटीओ कार्यालय में ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पहले हर सप्ताह लगभग 200 लर्निंग लाइसेंस बनते थे, लेकिन शासन द्वारा प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने के बाद यह संख्या आधी से भी कम हो गई है। पांच दिन में सिवनी एआरटीओ कार्यालय से केवल 90 ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस ही बन पाए हैं। इसके पीछे कारण लोगों को ऑनलाइन सुविधा की जानकारी न होने के साथ ही आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक न होना बताया जा रहा है।
इनका कहना है-


पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। प्रदेश में कई स्थानों पर दलालों द्वारा खुद परीक्षा देकर लर्निंग लाइसेंस जनरेट कराए जाने की जानकारी सामने आ रही है। सिवनी में भी ऐसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। यदि कोई शिकायत मिलेगी तो विधिवत कार्रवाई करेंगे।
- देवेश बाथम, एआरटीओ, सिवनी

Created On :   6 Aug 2021 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story