- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उत्तरपुस्तिका में दूसरे की राइटिंग...
उत्तरपुस्तिका में दूसरे की राइटिंग मिली तो निरस्त हो जाएगी परीक्षा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की ओपन बुक एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के अनुसार यदि उत्तरपुस्तिका में किसी दूसरे की राइटिंग मिली तो परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। छात्रों को एक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 250 शब्दों में देना होगा। छात्रों को उत्तरपुस्तिका के फ्रंट पेज पर पेजों की संख्या अंकित करना होगा। रादुविवि की वेबसाइट पर 10 सितंबर को एक साथ प्रश्न-पत्र अपलोड किए जाएँगे। छात्रों को प्रश्न के उत्तर लिखकर 15 सितंबर तक उत्तरपुस्तिकाएँ नजदीकी संग्रहण केन्द्रों में जमा करना होगा। छात्र 17 सितंबर तक डाक से अग्रणी कॉलेज को उत्तरपुस्तिका प्रेषित कर सकेंगे। छात्रों को उत्तरपुस्तिका के फ्रंट को डाउनलोड कर उत्तरपुस्तिका के ऊपर निर्धारित जानकारी भरनी होगी। फ्रंट पेज को मिलाकर उत्तरपुस्तिका के कुल पेजों की संख्या 16 होगी।
जीएस कॉलेज में 7 को अपलोड होंगे प्रश्न-पत्र - स्वशासी जीएस कॉलेज में ओपन बुक एग्जाम के लिए 7 सितंबर को कॉलेज की वेबसाइट पर प्रश्न-पत्र अपलोड किए जाएँगे। छात्रों को प्रश्नों के उत्तर लिखकर 12 सितंबर तक उत्तरपुस्तिका कॉलेज में जमा करनी होगी। छात्र 15 सितंबर तक डाक से कॉलेज में उत्तरपुस्तिका भेज सकते हैं।
पूर्व राष्ट्रपति को शोक श्रद्धांजलि - रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आज पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि दी गई। कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने स्व. मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा सहित प्राध्यापक उपस्थित थे।
Created On :   4 Sept 2020 6:47 PM IST