ईमानदारी की मिसाल: चांदी के जेवर से भरा बैग महिला ऑटो में भूली, आटो चालक लौटाया

Example of honesty: forgot the bag full of silver jewelery in womens auto, auto driver returned
ईमानदारी की मिसाल: चांदी के जेवर से भरा बैग महिला ऑटो में भूली, आटो चालक लौटाया
ईमानदारी की मिसाल: चांदी के जेवर से भरा बैग महिला ऑटो में भूली, आटो चालक लौटाया


डिजिटल डेस्क जबलपुर। ऑटो में बैठकर महिला अपने घर जा रही थी। घर पहुँचकर उसके होश उड़ गए, जब उसने देखा कि वह चांदी के जेवर से भरा बैग कहीं भूल आई है। वहीं ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो चालक ने बैग पुलिस के हवाले किया, जहां से वह बैग महिला को वापस किया। बैग मिलते ही महिला के चेहरे पर खुशी दौड़ पड़ी।
इस संबंध में  थाना प्रभारी मदनमहल  नीरज वर्मा ने बताया कि आज दिनाँक 4-1-21 को  श्रीमति दीपा राज उम्र 30 वर्ष निवासी गंजीपुरा जबलपुर की लगभग आधा किलो चांदी के जेवर बैग मे रखकर ऑटो में बैठकर बस स्टैण्ड से अपने घर  गंजीपुरा जा रही थी, जो आटो से सुहागन आभूषण के सामने सुपर मार्केट मे उतर गयी एवं अपन जेवर वाला बैग ऑटो में छोड़ दिया था।
आटो क्रमांक एमपी 20 आर 3561 के चालक  राजकुमार डहाके उम्र 59 वर्ष निवासी घमापुर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए  बस स्टैण्ड चैकी में उक्त छूटा हुआ बैग जमा किया, जिसमें लगभग आधा किलो चांदी के जेवर थे। पतासाजी करते हुए श्रीमति दीपा राज को उक्त बैग जिसमे चांदी के जेवर रखे हुये थे लौटाए गए। श्रीमति दीपा राज द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ऑटो चालक को नगद पुरस्कार भी दिया गया।

Created On :   4 Jan 2021 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story