- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन का पालन न करने पर अस्थायी...
लॉकडाउन का पालन न करने पर अस्थायी जेलों में बंद किए गए फालतू घूमने वाले
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का पालन नहीं करने व फालतू सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पिछले तीन दिनों में करीब 569 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस ने फालतू घूमते हुए करीब 89 लोगों को पकड़कर अस्थायी जेलों में बंद कर दिया। पुलिस के कोरोना फाइटर्स चौराहों पर मुस्तैदी से तनात थे। वाहन चालकों से सख्ती से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा था।
इस संबंध में एसपी अमित िसंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से रोकने और जनसमुदाय के व्यापक हितों एवं जनजीवन की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु और सख्ती बरती जा रही है। ऐसी स्थिति में बिना वजह सड़कोंं पर वाहनों में घूमने वालों के वाहन जब्त करते हुए सभी के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे घरों से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर गुटका, चाय-पान की दुकान खोलने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अवैध शराब बेचने पर कार्रवाई - अभियान के दौरान गोरखपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग करते हुए कुम्हार मोहल्ला में अमन बेन को पकड़ा, जो कि अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा था। उसके पास से 14 पाव देशी शराब जब्त की गई। इसी प्रकार आशू मंसूरी, निवासी सूपाताल से 15 पाव देशी शराब जब्त की गई। तिलवारा पुलिस ने बबलू गोंड से 17 पाव देशी शराब, पाटन पुलिस ने पतिराम मल्लाह से 4 लीटर कच्ची शराब, गणेश मल्लाह से 5 लीटर कच्ची शराब पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पी-5
होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन - इसी तरह पाटन थाना क्षेत्र में गाड़ाघाट निवासी एक व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन किया गया था। वह आदेश का उल्लंघन कर घर के बाहर घूम रहा था। जानकारी लगने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार नायब तहसीलदार कार्यालय से रमेश कुमार ने थाने में सूचना देकर बताया कि गाड़ाघाट निवासी रंजीत बर्मन महाराष्ट्र से लौटकर आया था, जिसे 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया था। वह गाँव में घूम रहा था, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका नजर आने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   12 April 2020 10:05 PM IST