- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आबकारी की कई जगह कार्रवाई, सील किया...
आबकारी की कई जगह कार्रवाई, सील किया कैम्पस - ऋषि रीजेंसी में बिना परमीशन पिलाई जा रही थी शराब

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आबकारी टीम ने शुक्रवार को सुबह 5 बजे से कार्रवाई शुरू की जो रात तक चलती रही। टीम ने दूसरा पुल स्थित ऋषि रीजेंसी बार एवं रेस्टॉरेंट में जाँच की। टीम जब यहाँ पहुँची तो यहाँ पर चार परिसरों में शराब पिलाई जा रही थी, जबकि लाइसेंस सिर्फ एक परिसर में शराब पिलाने का दिया गया था। टीम ने तीन परिसरों की शराब जब्त करने के बाद तीनों कैम्पस को सील कर दिया है। आगे की जाँच जारी है। टीम ने यहाँ से लगभग 20 पेटी शराब जब्त की है। जिसमें 8 पेटी बीयर व 12 पेटी अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड भी जब्त किए गए हैं। देर रात तक कार्रवाई जारी थी।
नर्मदा तट से लाहन जब्त- नर्मदा तट पर िस्थत ग्राम समद पिपरिया में सुबह आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए यहाँ से एक भट्टी के अलावा 25 लीटर कच्ची शराब एवं 70 प्लास्टिक के ड्रमों में भरे लाहन को भी जब्त किया। इस बीच मौका पाकर शराब बनाने वाला नाव लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। इसी तरह घमापुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में एमडी रम और गोवा के 40 पाव मिले। टीम ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण बनाया है।
Created On :   23 Jan 2021 6:26 PM IST