- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आबकारी विभाग ने कार्रवाई में पकड़ी...
आबकारी विभाग ने कार्रवाई में पकड़ी 2 लाख की शराब
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आबकारी विभाग ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए 2 लाख की शराब को जब्त किया है। आबकारी आयुक्त के आदेशों पर चल रहे विशेष अभियान के तहत कंट्रोल रूम प्रभारी जी. एल. मरावी के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब निर्माण की सूचना पर घमापुर थाना अंतर्गत कुचबंिधया मोहल्ला क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान अलग-अलग घरों से 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं लगभग 1200 किलोग्राम महुआ लाहन भी बरामद कर 03 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस कारोबार में लिप्त आरोपियों त्रिवेणी बाई, गंगोत्री बाई तथा रंगोली बाई के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं। इसी तरह बम्बा देवी मंदिर के पास दबिश के दौरान आरोपी बॉबी उर्फ पप्पी चक्रवर्ती के मकान की तलाशी लेने पर 10 पेटी विदेशी मदिरा व 03 पेटी ओल्ड मोंक रम समेत 536 नग विदेशी मदिरा बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद रंजीत चक्रवर्ती के घर में अवैध मदिरा संग्रहण की सूचना पर कार्यवाही की गई। इस दौरान आरोपी आबकारी टीम को आता देख भाग निकला। यहाँ तलाशी लेने पर 04 पेटी गोआ रम व 03 पेटी रम समेत कुल 344 पाव विदेशी मदिरा बरामद की गई। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Created On :   16 Jan 2021 3:04 PM IST