कोरोना से आबकारी विभाग को करोड़ों का नुकसान, बार-रेस्टोरेंट- शराब दुकाने हैं बंद

Excise department losses crores from Corona
कोरोना से आबकारी विभाग को करोड़ों का नुकसान, बार-रेस्टोरेंट- शराब दुकाने हैं बंद
कोरोना से आबकारी विभाग को करोड़ों का नुकसान, बार-रेस्टोरेंट- शराब दुकाने हैं बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना का प्रकोप रोकने के लिए सरकार द्वारा शुरु किया गया लॉकडाउन के चलते शराब की दुकाने बंद होने से आबकारी विभाग को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। लाईसेंसी शराब दुकाने बंद होने से आबकारी विभाग को करीब 1 हजार 400 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान अनुमानित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 14 अप्रैल को राज्य देशभर में कर्फ्यू का एलान किया था। तब से उद्योग-धंधे बंद हैं और सिर्फ जीवन आवश्यक चीजों की दुकाने खोलने की इजाजत दी गई है। रेस्टोरेंट-होटल और शराब की दुकाने बंद हैं। कुछ जगहों पर चोरी-छुपे उंची कीमतों पर शराब बेची जा रही हैं। पिछले दिनों सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेताऋषी कपूर ने कम से कम दो घंटे के लिए शराब की दुकाने खुली रखने की मांग की थी। लेकिन राज्य के उत्पादन शुल्क मंत्री दिलीप वलसे पाटील इसके लिए तैयार नहीं हुए। 
  
शराब से आबकारी विभाग को मिलने वाला राजस्व

वर्ष 2019
अप्रैल-1 हजार 97 करोड़
मई-1 हजार 410 करोड़
जून 1 हजार 179 करोड़
जुलाई-1 हजार 243 करोड़
अगस्ट-1 हजार 208 करोड़
सितंबर-1 हजार 284 करोड़
अक्टोबर-1 हजार 186 करोड़
नवंबर- 1 हजार 399   करोड़
दिसंबर- 1 हजार 547  करोड़
   

वर्ष 2020

जनवरी-1 हजार 154 करोड़
फरवरी-1 हजार 351 करोड़

Created On :   2 April 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story