जमीन के अंदर रखे से 30 क्विंटल लाहन, आबकारी दस्ते ने किया नष्ट

Excise department raids and destroyed 30 quintal material of illegal liquor
जमीन के अंदर रखे से 30 क्विंटल लाहन, आबकारी दस्ते ने किया नष्ट
जमीन के अंदर रखे से 30 क्विंटल लाहन, आबकारी दस्ते ने किया नष्ट

डिजिटल डेस्क, सतना। आबकारी दस्ते ने नागौद सर्किल के नागेन्द्र नगर-पथरौंधा में छापा मारकर प्लास्टिक और टीन के ड्रमों व भूमिगत चेम्बरों में भरा 30 क्विंटल महुआ-लाहन जब्त कर नष्ट किया है। इसके साथ ही कच्ची शराब बनाने की भट्टी सहित तमाम सामग्री भी नष्ट की है। वहीं मौके का फायदा उठाकर आरोपी विष्णु पासी पुत्र जीत और हेमंत पासी पुत्र देवी भाग निकले, जिनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रहिकवारा में भी लावारिश महुआ-लाहन नष्ट किया गया तो फरार हुए आरोपी छोटे रजक के खिलाफ कायमी की गई। दूसरी बड़ी कार्रवाई अमरपाटन सर्किल में की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर बाइक सवार राजू खान को तब पकड़ लिया गया, जब वह 54 लीटर देशी मदिरा की तस्करी कर बेचने जा रहा था। उस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यहां भी कार्रवाई
इसी तरह सतना सर्किल क्रमांक-2 में तिघरा गांव से रामनिवास को 12 पाव देशी मसाला, सिंहपुर निवासी गणेश कुशवाहा को 4 लीटर हाथ भट्टी, मैहर सर्किल अंतर्गत डेलहा निवासी मुकेश कुशवाहा को 15 पाव व सुरेश साहू को 17 पाव और मैहर निवासी बसंत साहू को 15 पाव देशी प्लेन मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। इन कार्रवाईयों में उपनिरीक्षक सम्पतिया मरावी, नीलेश गुप्ता, विजय सिंह, सोनिया ठाकुर आदि शामिल रहे।

कल नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस के राजाराम
लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी 12 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इसी दिन इससे पहले सुबह 10 बजे बीटीआई ग्राउंड में पार्टी की जनसभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद रैली कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान करेगी। नामांकन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया, विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर डॉ.राजेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सईद अहमद, दिलीप मिश्रा, मकसूद अहमद, विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, सिद्धार्थ कुशवाहा और पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रहेगी।

Created On :   11 April 2019 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story