- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आबकारी विभाग ने 153 बल्क लीटर देशी...
आबकारी विभाग ने 153 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त की
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर शराब के अवैध निर्माण, संग्रहण, विक्रय और परिवहन को रोकने चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी विभाग के अमले ने कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर क्षेत्र में दबिश देकर विशाल चक्रवर्ती पिता जीवन लाल चक्रवर्ती के रिहायशी मकान से 8 पेटियों में 400 पाव मसाला मदिरा कुल 72 बल्क लीटर मदिरा बरामद की है । वहीं पास ही विशाल बेन के मकान की तलाशी लेने पर 9 पेटियों में 450 पाव कुल 81 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई । दोनों आरोपियों विशाल चक्रवर्ती और अमन बेन को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी एस एन दुबे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्यवाही में दोनों घरों की तलाशी में कुल कुल 17 पेटी मसाला मदिरा ( 153 बल्क लीटर ) मदिरा बरामद की गई । दोनों आरोपियों का उक्त कृत्य म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) तहत दंडनीय ओर गैर जमानतीय अपराध होने से दोनों आरपियो के विरुद्ध अलग अलग प्रकरण दर्ज कर 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जायेगा । कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. डी. लहैरिया, राम जी पांडेय, कु.भारती गौंड आबकारी उप निरीक्षक रविशंकर यादव, रविशंकर मरावी, श्वेता सिंह तिवारीएवं अन्य मुख्य आरक्षक ओर आरक्षक उपस्थित रहे।
Created On :   27 Jan 2021 1:58 PM IST