- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आबकारी उप निरीक्षक व आरक्षक चुरा...
आबकारी उप निरीक्षक व आरक्षक चुरा रहे थे माल खाने में रखीअंग्रेजी शराब - दर्ज हुई एफआईआर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मालखाने की आलमारी में रखी अंग्रेजी शराब चोरी हो गयी और यह करतूत किसी चोर ने नहीं बल्कि आबकारी विभाग के ही 2 उपनिरीक्षक एवं 2 आरक्षकों द्वारा अंजाम दी गयी है। यह घटना आबकारी विभाग के मालखाने की है जहाँ पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों में यह वारदात कैद हो गयी और बाद में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी की ओर से एक शिकायत दर्ज करायी गयी है। इसमें कहा गया है कि आबकारी विभाग के उप निरीक्षक नीरज दुबे एवं सुधीर मिश्रा के साथ आरक्षक राकेश बोहरे एवं जैनेन्द्र प्यासी बीते 29 जनवरी की शाम 7:30 बजे आबकारी कंट्रोल रूम गोरखपुर पहुँचे थे। यहाँ उन्होंने मालखाने में रखी आलमारी को तोड़कर 172 बॉटल अंग्रेजी शराब की चोरी कर ली है और इस रिपोर्ट पर चारों के खिलाफ धारा 408 भादंवि एवं 34 2 आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया गया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कारस्तानी-उनके अनुसार यह पूरी घटना यहाँ पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों में कैदा हो गयी थी और इसमें चारों आरोपी कंट्रोल रूम में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे थे और सीसीटीव्ही फुटेज भी आबकारी विभाग द्वारा गोरखपुर पुलिस को सौंपे गए थे। बताया जाता है कि इन वर्दीधारियों की इस हरकत से पूरा आबकारी विभाग शर्मसार है और कोई भी इस मामले में अधिक कुछ नहीं कहना चाहता है।
Created On :   11 Feb 2021 3:06 PM IST