आबकारी विभाग की कार्रवाई, देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Excise team arrested a liquor smuggler in a raid, alcohol seized
आबकारी विभाग की कार्रवाई, देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
आबकारी विभाग की कार्रवाई, देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए सूरज सोनकर को 7 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है। इसके साथ ही पूछताछ की जा रही है कि वह किन-किन लोगों को शराब बेचा करता था।

इस संबंध में वृत प्रभारी जी एल मरावी ने बताया कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए शराब की तस्करी के काम में लिप्त आरोपियों की धड़पकड़ की जा रही है। इसी के तहत सूचना मिली कि सूरज सोनकर नामक युवक मोटर साइकिल पर अवैध शराब ले जा रहा है। सूचना पर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शराब को जब्त किया है।                    
उल्लेखनीय है कि आगामी लोक सभा निर्वाचन वर्ष 2019 के मद्देनजर जबलपुर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर महोदया छवि भारद्वाज जिला जबलपुर के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में 13 अप्रैल 2019 की रात्रि को मुखबिर की सूचना में पहले से ताक लगाकर बैठे आबकारी विभाग के स्टाफ ने  मोटर सायकिल क्रमांक एपी 20 एनडी 7456 में अवैध रूप से ढोई जा रही 7 पेटी शराब बरामद कर आरोपी सूरज सोनकर निवासी  इंदिरा नगर, रांझी को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, 34 (2)  के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया।।पकड़ी गई शराब का  बाजार मूल्य लगभग 24500/- रुपए है एव वाहन की कीमत लगभग 50000 रुपए है।

ये रहे शामिल
उक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी जी एल मरावी सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा ककार्यवाही की गई। मुख्य  आरक्षक नरेंद्र उइके,आबकारी आरक्षक अनुराग शर्मा ,आनंद गुप्ता, राकेश जादोन का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा की आचार सहिता लगने के बाद लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर रहा है।

Created On :   14 April 2019 2:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story