45+ लोगों में दिखा उत्साह - जिले में अब तक एक दिन में लगे सबसे ज्यादा कोरोना के टीके

Excitement among 45+ people - the highest corona vaccine in a single day so far in the district
45+ लोगों में दिखा उत्साह - जिले में अब तक एक दिन में लगे सबसे ज्यादा कोरोना के टीके
45+ लोगों में दिखा उत्साह - जिले में अब तक एक दिन में लगे सबसे ज्यादा कोरोना के टीके

19 हजार ने लगवाई वैक्सीन, 75 प्रश. हुआ वैक्सीनेशन 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की उम्मीद लेकर आई वैक्सीन और वैक्सीनेशन कार्यक्रम में गुरुवार को नया अध्याय जुड़ा। 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगने की शुरूआत उत्साह के साथ हुई, नतीजतन वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी कतारें नजर आईं। सुबह से लोग टीका लगवाने अपने नजदीकी केंद्र पर पहुँच गए, हालाँकि इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी प्रोटोकॉल को लेकर कोताही बरती गई। अच्छी खबर यह रही कि जिले में गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगे। लगभग 19 हजार हितग्राहियों ने 203 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगवाया, जो कि कुल लक्ष्य का 75 फीसदी रहा।  वरिष्ठ धर्मगुरुओं समेत जनप्रतिनिधियों ने भी वैक्सीन लगवाई। 
जिला अस्पताल में गुरुवार को वैक्सीनेशन का शुभारंभ धर्मगुरुओं की मौजूदगी में हुआ। इस मौके पर जगद््गुरु डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज,  साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, साध्वी शिरोमणि दीदी, साध्वी मैत्रेयी दीदी, पं. वासुदेव शास्त्री के साथ शरद काबरा, राजीव दुबे ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। वहीं साध्वी संपूर्णा ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस मौके पर प्रभारी सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, सीएस डॉ. सीबी अरोरा, डीआईओ डॉ. दाहिया, डॉ. अमिता जैन व अजय कुरील मौजूद रहे।  
 

Created On :   2 April 2021 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story