कार्यकारी समिति गठित, पालकमंत्री देसाई समिति के अध्यक्ष 

Executive committee constituted for Aurangabad district planning
कार्यकारी समिति गठित, पालकमंत्री देसाई समिति के अध्यक्ष 
औरंगाबाद जिला योजना कार्यकारी समिति गठित, पालकमंत्री देसाई समिति के अध्यक्ष 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने औरंगाबाद जिला योजना समिति के लिए कार्यकारी समिति का गठन कर दिया है। राज्य सरकार के योजना विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। प्रदेश के उद्योग मंत्री तथा जिले के पालक मंत्री सुभाष देसाई इस कार्यकारी समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि इस समिति में शिवसेना विधायक अंबादास दानवे और शिवसेना विधायक उदयसिंह रातपूत को नामित किया गया है। वहीं राकांपा विधायक सतीश चव्हाण और शिवसेना विधायक संजय शिरसाट विशेष निमंत्रित सदस्य बनाए हैं। इसके अलावा समिति में प्रशासन के अधिकारियों को शामिल किया गया है। जिला योजना अधिकारी इस समिति के संयोजक होंगे। 

Created On :   31 Jan 2022 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story