आरईएस के लिपिक के बाद कार्यपालन यंत्री भी संक्रमित - ऊषा कार्यकर्ता, कोर्ट  मुहर्रिर के साथ 22 नए पॉजिटिव 

Executive Engineer also infected after RES clerk - Usha worker, 22 new positives with Court Muharrir
आरईएस के लिपिक के बाद कार्यपालन यंत्री भी संक्रमित - ऊषा कार्यकर्ता, कोर्ट  मुहर्रिर के साथ 22 नए पॉजिटिव 
आरईएस के लिपिक के बाद कार्यपालन यंत्री भी संक्रमित - ऊषा कार्यकर्ता, कोर्ट  मुहर्रिर के साथ 22 नए पॉजिटिव 

डिजिटल डेस्क सतना। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के लिपिक के बाद अब कार्यपालन यंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान कार्यपालन यंत्री में कोविड-19 की पुष्टि हुई। उन्होंने कार्यालय के सभी सहयोगी स्टाफ को संक्रमित होने की सूचना देकर 7 दिन के लिए होम आइसोलट होने और कोराना टेस्ट कराने की सलाह दी है। इसके अलावा सतना अर्बन में धवारी की ऊषा कार्यकर्ता, देहात थाने का आरक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कोराना संक्रमित लिपिक की पत्नी समेत संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं। ज्ञात हो कि सीएमएचओ कार्यालय का लिपिक 24 सितम्बर को रैपिड टेस्ट के दौरान पॉजिटिव आया था। लिपिक के पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को कार्यालय सैनिटाइज कराया गया। इस दौरान सीएमचओ समेत सभी कर्मचारी दिन भर दवा स्टोर में बैठे रहे। 
बीईई का पति भी पॉजिटिव
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा में कार्यरत खंड विस्तार प्रशिक्षक (बीर्ईई) के पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सतना अर्बन की प्रेम बिहार कॉलोनी में रहने वाली बीईई के पति ने उचेहरा अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा देहात थाने का आरक्षक जो कोर्ट का काम देखता है वह भी संक्रमित पाया गया। वहीं मैहर, उचेहरा, रामनगर और कोठी में भी एक-एक संक्रमित सामने आए। इसके साथ जिला अस्पताल की ट्रूनाट मशीन में भी चेकअप के दौरान एक युवक कोरोना संक्रमित निकला। उल्लेखनीय है कि ट्रनाट मशीन में 4 दिन से चेकअप बंद थे।
 

Created On :   26 Sept 2020 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story