रेल एलडीसी परीक्षा में मिली छूट,  सौ नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे 

Exemption in Railway LDC Exam, hundred number of objective questions will remain
रेल एलडीसी परीक्षा में मिली छूट,  सौ नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे 
रेल एलडीसी परीक्षा में मिली छूट,  सौ नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  रेलवे लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पटीशन परीक्षा में अब पूरी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही आयेंगे और वह भी पूरे सौ नम्बर के। इससे उन कर्मचारियों को फायदा मिलेगा जो कि कार्य के बोझ के कारण पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। इस परीक्षा में यह छूट यह भी दी गई है कि तीन गलती पर एक नम्बर की माइनस मार्किंग होगी। अभी तक एलडीसी परीक्षा में एक गलती पर एक नम्बर की माइनस मार्किंग होती थी। इस संबंध में मजदूर संघ के एसके वर्मा ने जानकारी दी है कि इसके कारण वर्षों से काम करने वाले कर्मचारियों को जो प्रमोशन के अवसर मिलते तो थे लेकिन उसका फायदा वे नहीं उठा पाते थे अब वे भी उसका फायदा उठा सकेंगे। पहले 40 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव और फिर 75 प्रतिशत और अब सौ प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्न परीक्षा में दिये जाने से कर्मचारियों को फायदा मिल जायेगा। इसमें अनुभवी कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा पदोन्नति के अवसर मिल पायेंगे। इधर दूसरी तरफ जीडीसी परीक्षा में माइनस मार्किंग का नियम जारी रहेगा। इस परीक्षा में सभी प्रकार के कर्मचारी शामिल होते हैं। इसके कारण इसमें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं मिल पायेगी।  
17 वर्षीय  किशोर लापता
जबलपुर। गोसलपुर थानांतर्गत घुटना गाँव से 17 वर्षीय किशोर अचानक गायब हो गया। घुटना निवासी  कमलेश साहू, 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार को वह रिश्तेदारी में गया था। रात 8 बजे सूचना मिली कि बेटा दीपक शाम से घर पर नहीं है। उसकी हर संभव जगह तलाश की।लेकिन वह नहीं मिला। लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात दीपक को बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने लापता िकशोर की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   16 Nov 2019 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story