पिछले 15 दिन से घर वापसी की लगाए थे उम्मीद, स्पेशल बस से यूपी किया रवाना

Expecting to return home from last 15 days, UP left in special bus
पिछले 15 दिन से घर वापसी की लगाए थे उम्मीद, स्पेशल बस से यूपी किया रवाना
पिछले 15 दिन से घर वापसी की लगाए थे उम्मीद, स्पेशल बस से यूपी किया रवाना


डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर में शादी के कोट एवं शेरवानी आदि का काम करने वाले कारीगर जोकि मेरठ और कुछ मुज्जफरपुर से आए थे उनको पुलिस ने विक्टोरिया अस्पताल में जाँच के बाद यूपी के लिए रवाना कर दिया है। 35 कारीगर सभी सामान्य पाए गए और उनको डॉक्टर ने किसी प्रकर के संक्रमण के न होने की बात का प्रमाण पत्र भी दिया ताकि उनको रास्ते में जाँच के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। इन कारीगरों ने अपने लिए निजीतौर पर ही एक स्पेशल बस का इंतजाम किया था और बाकायदा परमीशन ली गई थी।  
इन कारीगरों में शामिल सलमान, समीर खान, जावेद व हसरत खान का कहना था कि लॉकडाउन के कारण उनका कारखाना बंद हो गया था। वे बेकार ही यहाँ पर बैठे थे और जब उन्हें खाने की दिक्कत होने लगी तो उन्होंने तय किया था कि वे निजी बस के जरिए ही अपने घर लौट जाएँगे। पिछले 15 दिन से इसके लिए प्रयास तेज किए गए और उन्हें अब जाकर सफलता मिली है। उन्होंने 85 हजार रुपये में बस किराए पर ली और वे अपने घर की ओर रवाना हो पाए। उनका यह भी कहना था कि वे स्थिति सामान्य होने के बाद फिर जबलपुर आएँगे। वे इस बात से खुश थे कि उन्हें घर जाने मिल रहा है।

Created On :   10 May 2020 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story