महँगा पड़ा जन्मदिन का जश्न और जुलूस - बर्थडे ब्याय सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Expensive birthday celebration and procession - Case registered against others including birthday
महँगा पड़ा जन्मदिन का जश्न और जुलूस - बर्थडे ब्याय सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
महँगा पड़ा जन्मदिन का जश्न और जुलूस - बर्थडे ब्याय सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित अनंत तारा रेसीडेंसी के अध्यक्ष की बर्थ-डे पार्टी के दौरान नियमों की धज्जियाँ उड़ाए जाने के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए, जश्न मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। सेलिब्रेशन की खबर पर सख्त हुए प्रशासन ने इस मामले की रिपोर्ट गोराबाजार थाने में दर्ज कराई, जिस पर अध्यक्ष व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। 
पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर कोई मास्क भी नहीं लगाए हुए था। मामला संज्ञान में आने पर  एसडीएम रांझी द्वारा एक प्रतिवेदन गोराबाजार थाने में दिया गया। कोविड-19 जैसी महामारी के चलते इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाई गयी है, साथ ही शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कफ्र्यू के आदेश जारी कर किसी भी कार्यक्रम व समारोह पर प्रतिबंध लगाया गया है। नियम विरुद्ध आयोजन करने पर अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी, हरीश रिजवानी व अन्य के खिलाफ धारा 188 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
थानेदार से माँगी रिपोर्ट 
थाना क्षेत्र में इस तरह के आयोजन की जानकारी से टीआई ने अनभिज्ञता जताकर पल्ला झाड़ लिया था। वही लोगों का कहना था कि पुलिस ने ही पहुँचकर आयोजन बंद कराया था। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने थानेदार से इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है। 
लडऩा है विधायक का चुनाव 8अध्यक्ष के बर्थ-डे पर पहले कॉलोनी में जुलूस निकाला गया फिर कैंपस के ही किसी लग्जरी हॉल में जमकर नाचना, गाना हुआ। जुलूस समापन के दौरान लोगों ने अध्यक्ष का तिलक वंदन कर उन्हें फूल मालाएँ पहनाईं और शुभकामनाएँ दीं कि उन्हें अगले विधायक का चुनाव लडऩा है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।
 

Created On :   1 Jun 2020 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story