जाँच में मिलीं एक्सपायरी डेट की दवाएँ, गंदगी पर लगाई फटकार

व्यवस्थाएं बेहतर करने के अधिकारियों को दिए निर्देश जाँच में मिलीं एक्सपायरी डेट की दवाएँ, गंदगी पर लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचे एक बुजुर्ग की मौत चिकित्सक के न मिलने के चलते हो गई थी। जिसके बाद राजनैतिक दलों और संघटनों ने घटना का विरोध अलग-अलग स्तर पर किया था। घटना के बाद बुधवार को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने सिविल अस्पताल रांझी का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर सुबह-सुबह अस्पताल पहुँचे, तो कई अव्यवस्थाएँ नजर आईं। इसके अलावा गंदगी को देखकर जिम्मेदारों को फटकार लगाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान ही विधायक अशोक रोहाणी भी अस्पताल पहुँचे। कलेक्टर ने फार्मेसी में रखीं दवाओं का निरीक्षण किया तो कुछ दवाएँ ऐसी भी मिलीं जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों का वजन भी कराया और वजन मशीन सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जाँच के दौरान यहाँ वजन मशीन बंद मिली। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. अमिता जैन एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रात में नहीं मिलता इलाज
निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि रात में जो पेशेंट आते हैं, वे इलाज के लिए परेशान रहते हैं क्योंकि उन्हें वहाँ इलाज न करके जिला अस्पताल या एल्गिन हॉस्पिटल में रेफर कर देते हैं। जिसके बाद कलेक्टर ने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों का इलाज करें, उन्हें बिना इलाज किए रेफर ना करें। कलेक्टर, विधायक एवं अन्य अधिकारी अस्पताल के पीछे बने स्टाफ क्वार्टर भी गए, जहाँ गंदगी पसरी मिली। रांझी के भ्रमण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।
बताईं अव्यवस्थाएँ
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रामदास यादव ने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अस्पताल की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया, वहीं कलेक्टर ने बुजुर्ग की मौत के मामले में लापरवही बरतने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष चिंटू चौकसे, राहुल रजक आदि ने कैंट अस्पताल की तरह ही रांझी सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की माँग की है।

 

Created On :   27 April 2022 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story