- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक्सपायरी डेट की बेच रहा था खाद्य...
एक्सपायरी डेट की बेच रहा था खाद्य सामग्री दुकान सील, जाँच करने लिया सैंपल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना कफ्र्यू में दुकान खोलकर बैठे एक दुकानदार की जाँच करने जब टीम पहुँची, तो वहाँ बड़ी मात्रा में पैकेट बंद खाद्य सामग्री मिली जो एक्सपायरी डेट की थी। दुकान में रखी मिली बालुशाही और टॉफियाँ खराब हो गई थीं और उनमें से बदबू भी आने लगी थी। टीम ने जब जाँच की तो दुकानदार के पास किसी तरह का लाइसेंस या परमीशन भी नहीं थी। टीम ने खाद्य सामग्री का सैंपल जाँच करने लिया है। इसके साथ ही दुकान को भी सील कर दिया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर सिंधी कैम्प गुरुद्वारा के पास पैकेट बंद खाद्य सामग्री एवं सॉफ्ट ड्रिंक का अवैध व्यापार कर रहे दिलीप कुमार कुवानी के प्रतिष्ठान पर आकस्मिक कार्रवाई की गई। टीम ने यहाँ से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जब्त की। जाँच तहसीलदार अधारताल राजेश सिंह के नेतृत्व में की गई। जाँच के दौरान पाया गया कि दिलीप द्वारा बिना लाइसेंस के व्यवसाय किया जा रहा था। कार्रवाई में नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया, खाद्य अधिकारी विनोद धुर्वे व पुलिस टीम भी शामिल रही।
Created On :   19 May 2021 3:54 PM IST