कचरे की सुलगती आग में हुआ विस्फोट - मासूम जख्मी 

Explosion in a burning fire of garbage - Innocent wound
  कचरे की सुलगती आग में हुआ विस्फोट - मासूम जख्मी 
  कचरे की सुलगती आग में हुआ विस्फोट - मासूम जख्मी 

 डिजिटल डेस्क सतना। जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 स्थित कटरा मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर उस वक्त दहशत फैल गई जब कचरे में सुलगती आग के बीच हुए विस्फोट में 8 वर्षीय मासूम लकी वंशकार पुत्र राकेश वशंकार गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल लकी को उपचार के लिए उचेहरा के सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। लकी का चेहरा जख्मी हो गया है। उसके हाथ भी कई जगह जल गया है। 
 सुतली बम के टुकड़े मिले 
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के मुताबिक राकेश वंशकार के घर के पास कचरे का एक ढेर लगा हुआ था। कचरे के इस ढेर को जलाने के लिए किसी ने आग लगा दी थी। कचरे में सुलगती आग को कौतूहल वश देखने पहुंचे 8 साल के लकी वंशकार ने लकड़ी से जैसे ही सुलगते कचरे को कुरेदा भयंकर विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि स्थल निरीक्षण में सुतली बम के कुछ टुकड़े मिले हैं। माना जा रहा है कि कचरे में दीपावली में उपयोग किया गया कोई जिंदा सुतली बम मौजूद था। कचरे में पहले से ही आग लगी थी। संभवत: लकड़ी से कचरे को कुरदने पर सुतली बम आग के सपंर्क में आ गया और विस्फोट हो गया।  

Created On :   20 Nov 2019 9:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story