- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुणे में चल रही एक और नशीला पदार्थ...
पुणे में चल रही एक और नशीला पदार्थ बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नशीला पदार्थ मेफेड्रान (एमडी) बनाने की पुणे में स्थित एक फैक्टरी पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और इसे तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद कच्चे माल से 80 करोड़ रुपए कीमत की 200 किलो एमडी बनाई जा सकती थी। मामले में फैक्टरी मालिक समेत दो आरोपियों को एटीएस ने पिछले साल दिसंबर महीने में गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के दौरान सूत्रों से एटीएस को पुणे के पुरंदर तालुका में स्थित दिवे में चल रही अवैध फैक्टरी की जानकारी मिली।
फैक्टरी का मालिक संतोष आकडे है उसे एटीएस की जुहू यूनिट ने पिछले साल 6 दिसंबर को आकडे और महेंद्र पाटील नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के पास से मुंबई के विलेपार्ले और पुणे के सासवड स्थित कारखानों से 14 किलो 300 ग्राम एमडी बरामद की थी। बरामद एमडी की कीमत 5 करोड़ 60 लाख रुपए से ज्यादा थी। दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। जांच के दौरान एटीएस को पता चला कि आकडे की पुणे में एमडी बनाने की श्री अल्फा केमिकल्स नाम की एक और फैक्टरी है जिस पर बुधवार को छापा मारा गया। तलाशी के दौरान यहां से साढ़े 10 किलो एमडी बरामद किया है। अधिकारियों के मुताबिक बरामद एमडी की कीमत 4 करोड़ 2 लाख रुपए है। इसके अलावा यहां 1 करोड़ 25 लाख रुपए का एमडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल भी बरामद किया गया है। बरामद कच्चे माल से 200 किलो एमडी तैयार किया जा सकता था। डीसीपी विनय कुमार राठौड ने बताया कि एटीएस की इस कार्रवाई से मुंबई में नशे की खेप की हो रही सप्लाई रोकने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
Created On :   21 Feb 2020 4:06 PM IST