- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पमरे से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों...
पमरे से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेल प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल यात्री गाडिय़ों के संचालन की अवधि में विस्तार किया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में चल रहीं स्पेशल गाडिय़ों के चलने की अवधि को पूर्व अधिसूचित तिथि से आगे, अगले आदेश तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ये स्पेशल गाडिय़ाँ अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय सारिणी और कॉम्पोजिशन के अनुसार ही चलेंगी।
इन गडिय़ों की अवधि में विस्तार- गाड़ी संख्या 02577 दरभंगा-मैसूर साप्ताहिक (मंगलवार) स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 02578 मैसूर-दरभंगा साप्ताहिक (शुक्रवार) स्पेशल ट्रेन 3 िसतंबर से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
- गाड़ी संख्या 02388 गया-चैन्नई साप्ताहिक (रविवार) स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 02390 चैन्नई-गया साप्ताहिक (मंगलवार) स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं बालाघाट स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
- गाड़ी संख्या 03251 पाटलिपुत्र से यशवंतपुर साप्ताहिक (शुक्रवार) स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 03252 यशवंतपुर से पाटलिपुत्र साप्ताहिक (सोमवार) स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
- गाड़ी संख्या 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक (रविवार, बुधवार) स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना साप्ताहिक (मंगलवार, शुक्रवार) स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
- गाड़ी संख्या 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक (गुरुवार) स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक (शनिवार) स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
- गाड़ी संख्या 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक (सोमवार) स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल सप्ताहिक (बुधवार) स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी
- गाड़ी संख्या 05563 जयनगर-उधना साप्ताहिक (गुरुवार) स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 05564 उधना-जयनगर साप्ताहिक (रविवार) स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर , नरसिंहपुर , पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
- गाड़ी संख्या 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक (शनिवार) स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त से तथा 05268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल साप्ताहिक (शनिवार) स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर , पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
Created On :   28 Aug 2021 11:11 PM IST