- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना से मृत हुए लोगों के परिजन को...
कोरोना से मृत हुए लोगों के परिजन को सानुग्रह सहायता देने की अवधि बढ़ी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने कोरोना की बीमारी से मृत हुए व्यक्तियों के निकट परिजन को 50 हजार रुपए की सानुग्रह सहायता राशि प्रदान करने की अवधि को बढ़ा दिया है। इससे कोरोना के कारण 20 मार्च 2022 से पहले मृत होने वाले व्यक्तियों के परिजन सानुग्रह सहायता राशि पाने के लिए 24 मई तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि कोरोना के चलते 20 मार्च 2022 के बाद मृत होने वाले व्यक्तियों के परिजनों को संबंधित मरीज के मौत की तारीख से 90 दिनों के भीतर आवेदन करना पड़ेगा।
सोमवार को सरकार के राजस्व विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के 24 मार्च 2022 के आदेश के अंतर्गत योजना के लिए आवेदन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार के परिपत्र के अनुसार आवेदनकर्ताओं की ओर से सानुग्रह सहायता राशि के लिए गलत दावा दाखिल करने पर उनके खिलाफ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   11 April 2022 8:53 PM IST