घोर लापरवाही - होम आइसोलेशन में हैं 832 संक्रमित, कई घूम रहे शहर में

Extreme negligence - 832 infected in home isolation, many in roaming city
घोर लापरवाही - होम आइसोलेशन में हैं 832 संक्रमित, कई घूम रहे शहर में
घोर लापरवाही - होम आइसोलेशन में हैं 832 संक्रमित, कई घूम रहे शहर में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आँकड़ा एक दिन में दो सौ के पार पहुँच गया है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 सौ से ज्यादा है। इनमें से 832 संक्रमित घरों में इलाजरत हैं। िरकार्ड में भले ही ये मरीज घरों में बंद हैं लेकिन ये बिंदास शहर में घूम रहे हैं और लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। पॉजिटिव होने के बाद पहले मरीजों के घरों में पोस्टर लगाये जाते थे और टीमें निगरानी करती थीं कि कहीं कोई घरों से बाहर तो नहीं घूम रहा है। अब तो स्थिति यह है कि न तो कोई देखने वाला और न ही उन्हें कोई टोकने वाला है। इसी का फायदा उठाकर लोग बाजार में सब्जी-भाजी खरीदने तो कोई किराना दुकान जा रहा है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि एक संक्रमित कई लोगों को संक्रमित कर रहा है और कई घरों की तो हालत ऐसी है कि पूरा परिवार ही संक्रमण की चपेट में है। 
कंटेनमेंट जोन नहीं, एसडीएम-तहसीलदार भी नहीं जा रहे
कोरोना का संक्रमण जब एक साल पहले बढऩे लगा था उस दौरान कंटेनमेंट जोन बनाया जाता था। अब तो न कहीं कंटेनमेंट जोन दिख रहे हैं और न ही अधिकारी मौके पर जा रहे हैं। पहले एसडीएम और तहसीलदार कंटेनमेंट जोन या फिर संक्रमण वाले क्षेत्र का निरीक्षण करते थे। रात में 2 बजे और 3 बजे तक फील्ड पर नजर आते थे अब लेकिन न तो कोई टीम बनी है और न ही ये अधिकारी मौके पर जा रहे हैं। जिससे संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। 

Created On :   3 April 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story