- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बीएमएचआरसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों...
बीएमएचआरसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों और मेडिसिन की बहुत ज्यादा कमी
हाईकोर्ट में मॉनीटरिंग कमेटी ने पेश की 16वीं निरीक्षण रिपोर्ट, अगली सुनवाई 22 मार्च को
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में गुरुवार को मॉनीटरिंग कमेटी ने अपनी 16वीं निरीक्षण रिपोर्ट पेश कर बताया कि भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) में विशेषज्ञ चिकित्सकों और मेडिसिन की बहुत ज्यादा कमी है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने हाई पॉवर कमेटी की रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च को निर्धारित की है। भोपाल गैस पीडि़त महिला उद्योग संगठन एवं अन्य की ओर से बीएमएचआरसी में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिसिन और उपकरणों की कमी को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ और राजेश चंद ने बताया कि कोविड-19 की वजह से जस्टिस वीके अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित की गई मॉनीटरिंग कमेटी बीएमएचआरसी का निरीक्षण नहीं कर पाई है। पिछली सुनवाई के दौरान डिवीजन बैंच ने केन्द्र एवं राज्य सरकार को निरीक्षण के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। मॉनीटरिंग कमेटी ने निरीक्षण के बाद गुरुवार को 16वीं रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया कि बीएमएचआरसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही मेडिसिन की भी कमी है। इसके साथ ही उपकरण भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। डिवीजन बैंच ने निरीक्षण रिपोर्ट को िरकॉर्ड पर लेने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने पक्ष रखा।
Created On :   19 Feb 2021 3:04 PM IST