ब्लैक फंगस के मरीजों पर नजर, नए इंजेक्शनों की मिली खेप

Eye on black fungus patients, new injections received
ब्लैक फंगस के मरीजों पर नजर, नए इंजेक्शनों की मिली खेप
ब्लैक फंगस के मरीजों पर नजर, नए इंजेक्शनों की मिली खेप

साइड इफैक्ट का मामला पुराने इंजेक्शनों पर रोक के बाद मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए आए लाइपोजोमल एम्फोसिटीरिन-बी के डोज, डॉक्टर अलर्ट
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को इंजेक्शन लगने के बाद आए साइड इफैक्ट्स को लेकर डॉक्टर्स अलर्ट मोड पर हैं। रविवार को करीब 70 मरीजों को एफीटिरिसिटन बी इंजेक्शन लगने के बाद 60 मरीजों में बेचैनी, घबराहट, उल्टी और बुखार के लक्षण नजर आए थे, जिसके बाद इंजेक्शन रोककर डॉक्टर्स ने तुरंत उपचार दिया। उपचार मिलने के बाद स्थिति सामान्य हो गई थी, हालांकि डॉक्टर्स अब भी अलर्ट मोड पर हैं। जिन मरीजों पर इंजेक्शन का रिएक्शन हुआ है, उन पर नजर रखी जा रही है। कोई दूरगामी दुष्प्रभाव न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।  एफीटिरिसिटन बी इंजेक्शन पर रोक लगने के बाद मेडिकल कॉलेज को लाइपोजोमल इंजेक्शन की नई खेप मिली है। 
मरीजों को नए इंजेक्शन की डोज मिली - वार्ड प्रभारी डॉ. कविता सचदेवा ने बताया कि इंजेक्शन लगने के थोड़ी देर बाद ही जो रिएक्शन सामने आए, उन पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया था। रिएक्शन सामने आने के बाद फिलहाल ऐसे मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो पहले से ही हृदय, किडनी समेत अन्य बीमारियों से पीडि़त हैं। सोमवार को लाइपोजोमल एम्फोसिटीरिन-बी इंजेक्शन मिलने के बाद सभी मरीजों को 3-3 डोज दिए गए हैं। 
450 इंजेक्शन मिले 
मेडिकल कॉलेज में शुरुआत से ही लाइपोजोमल एम्फोसिटीरिन-बी इंजेक्शन शासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे थे। जिसके कोई साइड इफैक्ट्स सामने नहीं आए। बताया जाता है कि इस एक इंजेक्शन की कीमत करीब 7 हजार रुपये है। सोमवार को करीब 450  लाइपोजोमल एम्फोसिटीरिन-बी इंजेक्शन की खेप मेडिकल को दी गई, जबकि पहली बार 1 हजार एफीटिरिसिटन बी इंजेक्शन शनिवार को भेजे गए थे। रिएक्शन सामने आने बाद इन पर रोक लगा दी गई है। 
सस्ते इंजेक्शन के हैं साइड इफैक्ट 
जानकार बताते हैं कि ब्लैक फंगस के इलाज में मुख्य रूप से लाइपोजोमल एम्फोसिटीरिन-बी, इमल्सन और लिम्पोलाइज नाम के 3 इंजेक्शन दिए जाते हैं।  इसमें लाइपोजोमल एम्फोसिटीरिन-बी की कीमत लगभग 7 हजार के आसपास रहती है। डॉक्टर्स ज्यादा इसी इंजेक्शन को प्रिफर करते हैं। बताया जाता है कि इसके कोई साइड इफैक्ट नहीं हैं। वहीं इमल्सन के कुछ साइड इफैक्ट हैं। करीब 3 सौ रुपए की कीमत वाला लिम्पोलाइज सबसे सस्ता है, जो किडनी पर बुरे प्रभाव डाल सकता है, खासतौर से ऐसे मरीजों पर जो पहले से किडनी की समस्या से जूझ रहे हों।
 

Created On :   8 Jun 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story