पार्कों व पर्यटक स्थलों में प्रेमी जोड़ों पर नजर - कोडरेड टीम ने पार्कों में मिले जोड़ों को दी नसीहत 

Eye on lovers in parks and tourist places - Codred team gives advice to couples found in parks
पार्कों व पर्यटक स्थलों में प्रेमी जोड़ों पर नजर - कोडरेड टीम ने पार्कों में मिले जोड़ों को दी नसीहत 
पार्कों व पर्यटक स्थलों में प्रेमी जोड़ों पर नजर - कोडरेड टीम ने पार्कों में मिले जोड़ों को दी नसीहत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  आज वेलेंटाइन डे पर शहर के प्रमुख उद्यानों व पर्यटक स्थलों पर किसी प्रकार की फूहड़ता न होने पाये इसके लिए कोडरेड की टीम सक्रिय है।  टीम ने प्रमुख स्थानोंं पर पहुँचकर पार्कों व पर्यटक स्थलों में मिले प्रेमी जोड़ों को समझाइश दी। इस दौरान सैर सपाटे के लिए पहुँचे युगल जोड़ों से भी सुरक्षा संबंधी उपायों को लेकर चर्चा की।  सूत्रों के अनुसार वेलेंटाइन डे के मद्देनजर सक्रिय हुई कोडरेड की पूरी टीम गुरुवार को दोपहर को डुमना नेचर पार्क पहुँची जिससे वहाँ पर पहुँचे प्रेमी जोड़ों में खलबली मच गयी। टीम के सदस्यों ने सभी के नाम, पता पूछे और उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया। 
अश्लीलता न होने पाए 
 उधर वेलेंटाइन डे पर अश्लीलता और फूहड़ता रोकने की माँग को लेकर हिंदू सेवा परिषद ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा। 6 सूत्रीय ज्ञापन में पर्यटक स्थलों, उद्यानों व स्कूल कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के कड़े इतजाम किए जाने की माँग की गयी है। इस दौरान धीरज ज्ञानचंदानी, बाबुल पटवा, पारस पहलवान, गौरव साहू, अक्षय झा आदि उपस्थित थे।  

Created On :   14 Feb 2020 7:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story