फेसबुक में दोस्ती - शादी से इंकार करने पर होटल में दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार 

Facebook friendship - Rape in hotel for refusing marriage, accused arrested
फेसबुक में दोस्ती - शादी से इंकार करने पर होटल में दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार 
फेसबुक में दोस्ती - शादी से इंकार करने पर होटल में दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। फेसबुक पर दोस्ती के नाम पर करीबियां बढ़ाने और शादी से इंकार करने पर झांसा देकर मैहर के एक होटल में 22 वर्षीया छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी वैभव उर्फ शिवेन्द्र प्रताप सिंह (23) को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पीडि़ता की शिकायत पर आईपीसी की धारा- 376 और 506  के तहत अपराध दर्ज किया गया था। आरोपी मूलत: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा का रहने वाला है। वह अर्से से मैहर में एक ठेकेदार के लिए काम करता था। 
 सतना से ले गया था मैहर :-- 
 पीडि़ता की ओर से पुलिस से की गई शिकायत में आरोप थे कि आरोपी वैभव उर्फ शिवेन्द्र प्रताप सिंह से फेसबुक पर उसकी दोस्ती तकरीबन 3 माह पहले हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती गहराई तो मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया। आरोपी ने 10 अगस्त को दोस्ती का वास्ता देकर पीडि़ता को दोपहर 12 बजे सतना 
 बुलवाया और फिर कार नंबर  यूपी 33 एके 2199 से लेकर मैहर गया। वह दोनों एक होटल में रुके। आरोपी पहले तो छात्रा पर तरह-तरह से शादी करने का दबाव बनाता रहा और जब उसने शादी करने से इंकार किया तो आरोपी ने ढाई घंटे में उसके साथ 4 बार मनमानी की। किसी को कुछ बताने पर छात्रा को जान से खत्म कर देने की धमकी भी दी गई।  आरोपी वैभव सिंह के चंगुल से छूटी छात्रा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अंतत: आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Created On :   20 Aug 2020 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story