फेसबुक आईडी हैक कर मांगे रुपए - पीडि़त ने रामनगर थाने में की शिकायत 

Facebook id demanded money by hacking - victim complained to Ramnagar police station
फेसबुक आईडी हैक कर मांगे रुपए - पीडि़त ने रामनगर थाने में की शिकायत 
फेसबुक आईडी हैक कर मांगे रुपए - पीडि़त ने रामनगर थाने में की शिकायत 

डिजिंटल डेस्क  सतना। सोशल मीडिया ने जहां लोगों के बीच की दूरियां घटाने का काम किया है वहीं साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ाने का काम किया है। शातिर अपराधी लोगों की छोटी-छोटी चूक का फायदा उठाकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग और बैंक अधिकारी बनकर ठगी के बाद अब फेसबुक एकाउंट का सहारा लेकर लोगों को ठग रहे हैं। इन जालसाजो के शिकार आईएएस अफसरों से लेकर हर वर्ग के लोग हुए हैं। कभी डुप्लीकेट अकाउंट बनाकर तो कभी आईडी हैक कर वारदात को अंजाम दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला रामनगर में सामने आया जहां समाजसेवी महेन्द्र कुशवाहा की फेसबुक आईडी को हैक कर अज्ञात जालसाज ने उनके परिचित शनि सौदागर निवासी देवराजनगर, मेराज सिद्दीकी और सतेन्द्र नामदेव निवासी रामनगर को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज भेजकर पहले तो रामकुमार नामक व्यक्ति के बैंक एकाउंट नम्बर 917453026498,आईएफएससी कोड पीवाईटीएम 0123456 पर रुपये भेजने के लिए कहा लेकिन जब तीनों लोगों ने तकनीकी समस्या का हवाला दिया तो फोन पे ऐप के जरिए मोबाइल नम्बर 7453026498 पर ट्रांसर्फर करने की बात कही। 
तब मिली खबर 
तीनों ही लोग महेन्द्र के अच्छे मित्र थे लिहाजा उन्होंने रुपये भेजने से पहले फोन पर संपर्क किया तब उन्हें फेसबुक आईडी हैक होने की खबर लगी तो अलग-अलग माध्यमों से परिचितों को आगाह करते हुए रामनगर थाने में लिखित आवेदन दिया। जिस पर थाना प्रभारी ने सायबर सेल के जरिए जालसाज का पता लगाने की कोशिश शुरु कर दी।
 

Created On :   6 April 2020 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story