मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले की पिटाई, कर दिया मुंडन  

Facebook user beaten wrote against Chief Minister Thackeray
मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले की पिटाई, कर दिया मुंडन  
मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले की पिटाई, कर दिया मुंडन  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर महानगर के वडाला इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की शिवसैनिकों ने पिटाई कर उसका मुंडन कर दिया। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गत 15 दिसंबर की पुलिस कार्रवाई की तुलना जालियांवाला बाग से की थी। पीड़ित का नाम हीरामणि तिवारी (30)है। उसने कि यह पोस्ट 19 दिसंबर को फेसबुक पर अपलोड किया गया था, जिसे वह ‘राहुल तिवारी’ के नाम से चलाता है। इस पोस्ट में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की तुलना 1919 के जलियांवाला बाग कांड से करने पर ठाकरे के बारे में गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया था। अधिकारी के अनुसार तिवारी ने कुछ लोगों से धमकी मिलने के बाद यह पोस्ट हटा दिया था लेकिन रविवार को शिवसेना के नेता समधन जुकदेव और प्रकाश हसबे के नेतृत्व में कुछ लोगों ने शांतिनगर में उसके घर के बाहर उससे मारपीट की और उसका मुंडन करा दिया।

अधिकारी के मुताबिक वडाला टीटी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया है। सीआरपीसी की धारा 149 का इस्तेमाल पुलिस किसी भी संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए करती है। तिवारी ने दावा किया कि वह पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़ा था और उसे पीटने वाले लोगों को कानून अपने हाथ में लेने के बजाय उसके पोस्ट पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी। उसने कहा कि मैं चाहता हूं कि पुलिस शिवसेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे। पुलिस सूत्रों के अनुसार तिवारी और उसके साथ मारपीट करने के आरोपियों के बीच समझौता हो गया है और यदि पुलिस को कोई शिकायत मिलती है तो मामला दर्ज किया जाएगा।

6 माह के शिशु का अपहरण

ठाणे जिले के भिवंडी में छह माह के एक शिशु का कथित तौर पर उसके पड़ोसियों ने अपहरण कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब आरोपी फरीदा और उसका बेटा तौफीक बच्चे को कुछ देर के लिए बाहर ले गए और फिर लौटे नहीं। उन्होंने बताया कि बच्चे का पता लगाने की कोशिश जारी है। मामला भिवंडी के शांति नगर इलाके का है जहां बच्चा अपने दिव्यांग माता-पिता और तीन साल के भाई के साथ रहता था। अधिकारी ने बताया कि रविवार को, उनके पड़ोस में रहने वाले आरोपी कुछ समय के लिए बच्चे को बाहर ले गए लेकिन लौटे नहीं। उन्होंने बताया कि जब मां-बाप देर रात तक अपने बच्चे और पड़ोसी को खोज नहीं पाए तो उन्होंने पुलिस के पास दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 
 

Created On :   23 Dec 2019 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story