आपातकाल के लिए यात्रियों को पैनिक बटन दबाते ही मिलेगी मदद

Facility in ST buses - Passengers will get help for emergency as soon as they press the panic button
आपातकाल के लिए यात्रियों को पैनिक बटन दबाते ही मिलेगी मदद
एसटी बसों में सुविधा आपातकाल के लिए यात्रियों को पैनिक बटन दबाते ही मिलेगी मदद

डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रदेश में एसटी महामंडल में 5 हजार ई-बसें शामिल होने वाली हैं। इसमें 150 बसें नागपुर विभाग को मिलेंगी। इन बसों में अत्याधुनिक सुविधा के रूप में 13 पैनिक बटन लगी रहेंगी, जिस आपातकाल में यात्री उपयोग कर मदद मांग सकेंगे। इन बसों की चार्जिंग के लिए नागपुर जिले में 7 चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाएंगे।

सर्वर में पहुंचेगी जानकारी

एसटी महामंडल के खेमे में लगातार बसों की कमी होती जा रही है, जबकि यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। 5 साल पहले 590 बसें नागपुर विभाग में चलाई जाती थीं। अब 429 बसें ही हैं। इसमें भी कई बसें खराब रहने से वर्कशॉप में रहती हैं। इस कमी को दूर करने के लिए नागपुर विभाग 150 ई-बसों को अपने बेड़े में शामिल करने वाला है। इससे यात्रियों की असुविधा दूर होगी। यह बसें वातानुकूलित अत्याधुनिक होंगी। इनमें 13 पैनिक बटन की सुविधा होगी, जिससे आपातकालीन स्थिति में यात्री इसकी मदद ले सकेंगे। इस बटन को दबाते ही जानकारी वीटीएस यानी मुख्य ऑपरेटिंग सरवर तक पहुंच जाएगी, जिसके बाद नजदीकी बस डिपो को इसकी सूचना देकर तुरंत बस को अटेंड करने के दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा बनी रहेगी।

7 चार्जिंग स्टेशन : इन बसों को चलाने के लिए डीजल पंप की तरह पावर पंप यानी पावर स्टेशन की जरूरत होगी। जिसे देखते हुए नागपुर शहर में 3 व ग्रामीण में 4 पावर स्टेशन बनाए जाने वाले हैं। इनमें 22 किलोवॉट की बिजली रहेगी। यहां बसें चार्ज की जाएंगी।

शिवाजी जगताप, महा व्यवस्थापक, एसटी महामंडल के मुताबिक जल्द ही 150 ई-बसें मिलेंगी। सभी बसें अत्याधुनिक वातानुकूलित होंगी। सुरक्षा के लिहाज से इनमें पैनिक बटन लगी होंगी, जिनसे यात्रियों को आपातकाल में मदद मिलेगी।


 

Created On :   27 Nov 2022 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story