- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अर्जेंट मामलों में चैट बॉक्स या...
अर्जेंट मामलों में चैट बॉक्स या ड्रॉप बॉक्स से मेंशन मेमो फाइल करने की सुविधा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अन्य प्रकृति के अर्जेंट मामलों में जिस्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म के चैट बॉक्स या ड्रॉप बॉक्स से मेंशन मेमो फाइल करने की सुविधा प्रदान की है। अर्जेंट मामलों में इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल मनोज कुमार श्रीवास्तव की ओर से बताया गया कि मप्र हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में 10 मई से 4 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान जमानत, सजा निलंबन, बंदी प्रत्यक्षीकरण और गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम के मामले लिस्ट किए जाएँगे। जमानत या सजा निलंबन के लिए रिपीट आवेदन फाइल या प्राप्त नहीं किए जाएँगे। अन्य प्रकृति के प्रकरणों में अपवादिक तत्कालिकता की स्थिति में अधिवक्ता और पक्षकार जिस्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म के चैट बॉक्स और ड्रॉप बॉक्स के द्वारा मेंशन मेमो फाइल कर सकते है। मेंशन मेमो पर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 :30 से 11:30 बजे तक विचार किया जाएगा।
Created On :   13 May 2021 6:01 PM IST