बस की टक्कर से फैक्ट्री कर्मी की मौत - कृषि कॉलेज के समीप हुआ हादसा, जर्जर सड़क को लेकर आक्रोश 

Factory worker dies due to bus collision - Accident happened near Agricultural College, outrage
बस की टक्कर से फैक्ट्री कर्मी की मौत - कृषि कॉलेज के समीप हुआ हादसा, जर्जर सड़क को लेकर आक्रोश 
बस की टक्कर से फैक्ट्री कर्मी की मौत - कृषि कॉलेज के समीप हुआ हादसा, जर्जर सड़क को लेकर आक्रोश 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र में कृषि कॉलेज के पास बुधवार की शाम साढ़े 5 बजे के करीब फैक्ट्री से वापस घर लौट रहे बाइक सवार कर्मी को बेलगाम भागती बस के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल फैक्ट्री कर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। 
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि कृषि कॉलेज खरपतवार केंद्र के सामने एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को बाइक सवार मृत अवस्था में मिला। जाँच में पता चला कि मृतक महाराजपुर निवासी विशाल सिंह कुर्मी है जो कि 506 आर्मी बेस वर्कशाप में नौकरी करता था। वह अपनी बाइक से ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहा था। खरपतवार केंद्र के पास मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।  हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। मामला दर्ज कर पुलिस बस व चालक की पतासाजी में जुटी है। 
खस्ताहाल सड़क बनी हादसे का कारण 
उधर घटना के बाद मौके पर जमा हुए क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अधारताल से महाराजपुर रोड पूरी तरह जर्जर है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे आये दिन हादसे होते हैं और लोगों की जानें जा रही हैं। उन्होंने शीघ्र सड़क का सुधार कार्य नहीं कराए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
 

Created On :   29 July 2021 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story