प्रॉपर्टी डिटेल नहीं भरी तो पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं फैक्ट्री कर्मी

Factory workers may be denied promotion if property details are not filled
प्रॉपर्टी डिटेल नहीं भरी तो पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं फैक्ट्री कर्मी
प्रॉपर्टी डिटेल नहीं भरी तो पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं फैक्ट्री कर्मी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुध निर्माणी खमरिया जेसीएम की बैठक में महाप्रबंधक रविकांत द्वारा सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों को बताया गया कि जिन कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी  की ऑनलाइन डिटेल नहीं भरी है, वे 30 मार्च से पहले सेक्शन में ऑनलाइन प्रॉपर्टी डिटेल्स फॉर्म में भरें। ऐसा नहीं करने पर कर्मियों को पदोन्नति से वंचित रहना पड़ सकता है। बैठक में बताया गया कि मल्टीमॉड हैण्ड ग्रेनेड के उत्पादन को लेकर नई दिल्ली में हुई बैठक में फैक्ट्री का मजबूती से पक्ष रखा गया है। इसमें उत्पादन का ज्यादा अवसर मिलने की संभावना है। इसके अलावा, स्टेट में आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए योजना बनाने, चोरी को रोकने के लिए पुलिस के साथ सुरक्षा गश्त बढ़ाने पर चर्चा की गई। सीजीएचएस कार्ड वेलफेयर ऑफिस से बनाने पर निर्णय लिया गया। अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में एजीएम बीबी सिंह, एमसी गुप्ता, लेबर वेलफेयर अधिकारी आरआर कुररिया, एनडी तिवारी, अरुण दुबे, आनंद शर्मा, जीजो जेकब आदि उपस्थित थे।

Created On :   26 March 2021 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story