फड़बाज कांग्रेस नेता के पास मिली बंदूकों का लायसेंस दूसरे के नाम - फरार आरोपियों की तलाश तेज हुई 

Fadbaj Congress leader gets license for guns in name of others - search for absconding accused
फड़बाज कांग्रेस नेता के पास मिली बंदूकों का लायसेंस दूसरे के नाम - फरार आरोपियों की तलाश तेज हुई 
फड़बाज कांग्रेस नेता के पास मिली बंदूकों का लायसेंस दूसरे के नाम - फरार आरोपियों की तलाश तेज हुई 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भानतलैया में कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर का जुआ फड़ पकड़े जाने और फिर उसके घर से हथियारों का जो जखीरा बरामद हुआ था उसकी जाँच की जा रही है। जाँच के दौरान पता चला कि जब्त की गयी दो लाइसेंसी बंदूकों का लाइसेंस किसी दूसरे के नाम पर दर्ज है। उक्त प्रकरण में पुलिस ने धारा 30 बढ़ाते हुए प्रशांत पटियाल को पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार फड़बाज कांग्रेस नेता के घर से बरामद किए गए हथियारों की बारीकी से जाँच की जा रही है। जानकारों के अनुसार जाँच के दौरान जब्त की गयी बंदूकों के लाइसेंस के संबंध में पतासाजी किए जाने पर दो बंदूकें  केंट मोदी बाड़ा निवासी प्रशांत पटियाल के नाम पर दर्ज थीं। उस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लाइसेंस जब्त किए गये हैं। उधर नाटी बाबू सहित फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 से 5 टीमों को लगाया गया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार फरार सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Created On :   16 Nov 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story