फडणवीस ने राऊत के आरोपों को बताया हास्यास्पद 

Fadnavis calls Rauts allegations ridiculous
फडणवीस ने राऊत के आरोपों को बताया हास्यास्पद 
घोटाला मामला फडणवीस ने राऊत के आरोपों को बताया हास्यास्पद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर विक्रांत जहाज के नाम पर पैसा वसूलकर घोटाला करने का आरोप लगाया था। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा नेता सोमैया का बचाव किया है। फडणवीस ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राऊत का सोमैया पर लगाया गया आरोप हास्यास्पद है। फडणवीस ने कहा कि हमें राऊत की अगली रणनीति के बारे में पता है। हम जानते हैं कि वे कहां पर शिकायत करके मामला दर्ज कराने का प्रयास करेंगे। लेकिन हमें इसकी चिंता नहीं है। राऊत चाहे जितना दबाव की राजनीति कर लें। सोमैया और भाजपा राऊत के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेगी। फडणवीस ने कहा कि राऊत सोमैया के खिलाफ इसके पहले भी आरोप लगा चुके हैं। लेकिन उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया है। फडणवीस ने कहा कि राऊत इसके पहले भी सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ पुलिस पर दबाव डालकर मामला दर्ज कराने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने साफ कहा था कि हम गलत तरीके से कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। 

 

Created On :   6 April 2022 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story