- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फडणवीस ने गिनाए महा आघाडी सरकार के...
फडणवीस ने गिनाए महा आघाडी सरकार के 21 भ्रष्टाचार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के दौरान भ्रष्टाचार और राज्य में खराब कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गुरूवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाड़ी सरकार को आड़ेहाथ लिया। अंतिम सप्ताह चर्चा की शुरूआत करते हुए फडणवीस ने एक-एक कर कथित भ्रष्टाचार के 21 मामले गिनाए और कहा कि मुंबई महानगर पालिका के स्थायी समिति के अध्यक्ष के पास मिली संपत्तियां अब 300 करोड़ तक पहुंच गईं हैं। जब लोग कोरोना से मर रहे थे उन्होंने 24 महीनों में 38 संपत्तियां खरीदीं। मुंबई मनपा स्थायी समिति की आखिरी बैठक में भी 30 मिनट में 6 हजार करोड़ रुपए के 370 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। फडणवीस ने कहा कि जिन कोविड सेंटर्स में एक भी मरीज नहीं थे वहां भी कंपनियों को 50 फीसदी रकम दे दी गई। उन्होंने कहा कि लाइफलाइन मैनेजमेंट हॉस्पिटल सर्विसेस नाम की जिस कंपनी से 15 दिन में पुणे के जंबो कोविड सेंटर का ठेका छीन लिया था। बाद में उसे मुंबई के पांच कोविड सेंटरों का ठेका दे दिया। फडणवीस ने कहा कि भ्रष्टाचार और अनियमितता का मामला उठाने वालों को सत्ताधारी पार्टी महाराष्ट्र और मराठी माणुस का दुश्मन साबित करने लगती है लेकिन अब लोगों को सच्चाई पता चल गई है।
मुंबई से बेहतर नागपुर
फडणवीस ने कहा कि महानगर पालिकाओं के देशव्यापी रैंकिंग में मुंबई महानगर पालिका आठवें नंबर पर है लेकिन वित्तीय स्त्रोतों के प्रबंधन के मामले में मुंबई महानगर पालिका देश में 45वें नंबर पर है। उन्होंने कहा कि बीएमसी देश की सबसे अमीर महानगर पालिका है, लेकिन वित्तीय प्रबंधन के मामले में नागपुर उससे कहीं बेहतर है। यहां तक कि नई मुंबई, पुणे और पिंपरी चिंचवड की महानगर पालिकाओं का प्रदर्शन भी बीएमसी से बेहतर है।
मद्यविक्री आघाड़ी सरकार
फडणवीस ने कहा कि मौजूदा सरकार महाविकास आघाड़ी नहीं महाविनाश, महावसूली और मद्यबिक्री अघाड़ी सरकार है। कोरोना काल में जब मंदिर बंद थे तब बार चल रहे थे। पेट्रोल डीजल पर राज्य सरकार ने टैक्स नहीं घटाया लेकिन बार के नवीनीकरण का शुल्क कम कर दिया। अनिल अवचट जिन्होंने पूरा जीवन नशा मुक्ति की लड़ाई लड़ी सरकार ने सुबह उन्हें श्रद्धांजलि दी और दोपहर को मंत्रिमंडल की बैठक में डिपार्टमेंटल स्टोर में वाइन बिक्री की इजाजत देने का फैसला किया। राज्य में कानून व्यवस्था की खराब हालत को लेकर भी फडणवीस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा।
गृहमंत्री को सौंपा एक और पेन ड्राइव
फडणवीस ने पूर्व पुलिस अधिकारी इशाक बागवान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को एक और पेन ड्राइव सौंपा। उन्होंने दावा किया कि बागवान ने बारामती में 42 एकड़ गैर कृषि जमीन खरीदी। जिन लोगों से सौदा किया गया उसमें इकबाल कासकर का करीबी बिल्डर भी शामिल है।
Created On :   25 March 2022 6:01 PM IST