मराठा आरक्षण को लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं फडणवीस - अशोक चव्हाण

Fadnavis create confusion in public on Maratha reservation - Ashok Chavan
मराठा आरक्षण को लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं फडणवीस - अशोक चव्हाण
मराठा आरक्षण को लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं फडणवीस - अशोक चव्हाण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण को लेकर गठित मंत्रिमंडल उपसमिति के अध्यक्ष राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेता देंवेद्र फडणवीस मराठा आरक्षण को लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इस मामले की सुनवाई अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में यह आश्वासन दिया था कि वे स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा विभाग को छोड़कर बाकी किसी भी अन्य विभाग में 15 सितंबर तक 12 फीसदी मराठा आरक्षण पर भर्तियां नहीं करेंगे। भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के जवाब से चकित हैं। इस पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर चव्हाण ने कहा कि मेरा यह विश्वास है कि या तो कुछ लोग मुद्दे को नहीं समझते हैं या जानबूझ कर लोगों को भ्रमित करते हैं। 

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पेश होते हुए मुकुल रहतोगी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि राज्य सरकार की ओर से चार मई को पारित प्रस्ताव के तहत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान को छोड़कर सभी अन्य विभाग ताजा भर्ती प्रक्रिया नहीं की जाएगी। चव्हाण ने कहा कि कोराना संकट के चलते बीते चार मई को राज्य सरकार ने एक शासनादेश जारी कर नौकरी भर्ती पर रोक लगा दी थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में यही जानकारी दी गई। चव्हाण ने कहा कि यह स्पष्ट है कि फडणवीस लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। शिक्षा और नौकरियों में मराठा आरक्षण देने वाले महाराष्ट्र सरकार के कानून और उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं, जिस पर अभी सुनवाई हो रही है।

Created On :   28 July 2020 2:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story