फडणवीस ने शिवसेना को याद दिलाया स्वाभिमान और हिंदुत्व, राऊत बोले- हमें न सिखाएं 

Fadnavis reminded shiv sena self-respect and Hindutva, Raut said - dont teach us
फडणवीस ने शिवसेना को याद दिलाया स्वाभिमान और हिंदुत्व, राऊत बोले- हमें न सिखाएं 
फडणवीस ने शिवसेना को याद दिलाया स्वाभिमान और हिंदुत्व, राऊत बोले- हमें न सिखाएं 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच का टकराव शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की पुण्यतिथि के दिन भी नजर आया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बालासाहब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए एक ट्वीट किया। फडणवीस ने अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना को स्वाभिमान और हिंदुत्व की याद दिलाई। इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने नाम लिए बैगर फडणवीस को जवाब दिया। राऊत ने कहा कि शिवसेना को कोई स्वाभिमान और समझदारी न सिखाए। दादर स्थित शिवाजी पार्क पर बालासाहब के स्मृति स्थल पर राऊत ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि हिंदुत्व समेत सभी मुद्दों पर सही समय पर उत्तर मिलेगा। हमें किसी को समझदारी सिखाने की जरूरत नहीं है। हम बालासाहब के शिवसैनिक हैं। इसलिए स्वाभिमान, हिंदुत्व और राष्ट्रीयता सभी विषयों पर जवाब दिया जाएगा। राऊत ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही नई सरकार बनेगी। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का बालासाहब को दिया गया वचन पूरा होगा। 


 

Created On :   17 Nov 2019 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story