फडणवीस ने कहा - कर्नाटक के रुख पर है महाराष्ट्र की नजर, पवार को नहीं आएगी कर्नाटक जाने की नौबत

Fadnavis said - Maharashtra is keeping an eye on Karnatakas stand, Pawar will not have to go to Karnataka
फडणवीस ने कहा - कर्नाटक के रुख पर है महाराष्ट्र की नजर, पवार को नहीं आएगी कर्नाटक जाने की नौबत
बोम्मई का आश्वासन  फडणवीस ने कहा - कर्नाटक के रुख पर है महाराष्ट्र की नजर, पवार को नहीं आएगी कर्नाटक जाने की नौबत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से बातचीत की है। मैंने महाराष्ट्र के वाहनों पर हुए हमले को लेकर नाराजगी और चिंता व्यक्त की है। मैंने बोम्मई से हमला करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की अपेक्षा जताई। जिस पर बोम्मई ने आश्वासन दिया कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब महाराष्ट्र सरकारकी कर्नाटक सरकार के रूख पर की नजर है। फडणवीस ने कहा कि मैं इस मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी दूंगा। क्योंकि हमें विकास की ओर बढ़ना है। यदि इस तरह की घटना होंगी तो उचित नहीं होगा। देश के संविधान ने किसी को भी किसी प्रदेश में जाने और व्यापार करने का अधिकार दिया है। लेकिन ऐसा ध्यान में आएगा कि महाराष्ट्र के लोगों को कर्नाटक में जाने से रोका जा रहा है तो निश्चित रूप से इस मामले को केंद्र सरकार के पास ले जाया जाएगा। कर्नाटक सरकार के खिलाफ पुणे सहित अन्य इलाकों में होने वाले आंदोलन परफडणवीस ने कहा कि किसी घटना पर प्रतिक्रिया आना स्वभाविक है। मगर महाराष्ट्र के लोगों से मेरी अपील है कि कोई भी कर्नाटक के वाहनों पर हमला न करे। यदि कोई आंदोलन करने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसको रोकेगी। एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि शरद पवार पर 48 घंटे में कर्नाटक में जाने की नौबत नहीं आने दी जाएगी। सीमा विवाद पर पैदा हुई तनाव की स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा। 

Created On :   6 Dec 2022 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story