फडणवीस बोले - नए डॉक्टरों को गांवों में सेवाएं देने के लिए तैयार होना चाहिए

Fadnavis said - new doctors should be ready to serve in villages
फडणवीस बोले - नए डॉक्टरों को गांवों में सेवाएं देने के लिए तैयार होना चाहिए
सलाह फडणवीस बोले - नए डॉक्टरों को गांवों में सेवाएं देने के लिए तैयार होना चाहिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे दुख है कि नए डॉक्टर ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने के लिए तैयार नहीं होते। उन्होंने कहा कि नए डॉक्टरों को युवा अवस्था में ही अपने मातृ भूमि में सेवाएं देनी चाहिए। हमारी प्ररेणा धन नहीं बल्कि ज्ञान और सेवा देना होनी चाहिए। रविवार को सातारा के कराड के एक निजी मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में नए डॉक्टर ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने के लिए तैयार नहीं थे। इस कारण सरकार के सामने गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना बड़ी चुनौती थी। इसके मद्देनजर सरकार ने टेलीमेडिसिन योजना शुरू की थी। तकनीकी की मदद से डॉक्टरों को गांवों के सरकारी अस्पतालों से ऑनलाइन जोड़ा गया। इससे डॉक्टरों ने शहर में रहते हुए गांवों के मरीजों के इलाज में सहयोग देना शुरू किया। फडणवीस ने कहा कि हमने एक दौर ऐसा भी देखा था जब मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई पूरी करने के बाद डाक्टर कुछ समय तक अपने गांव और जिले में सेवाएं देने के लिए तैयार रहते थे। लेकिन अब हम पर प्रोफेशनलिज्म (व्यावसायिकता) और कम्पटीशन (स्पर्धा) बड़े पैमाने पर हावी हो गई है। हर व्यक्ति को गति से दौड़ना है। लेकिन हमारे गति से दौड़ने के बाद यदि समाज का कोई तबका पीछे छूट गया तो उसका कोई मतलब नहीं रहेगा। इसलिए डॉक्टरों को सभी लोगों तक सेवाएं पहुंचानी चाहिए। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में तब्दील करने का फैसला किया है। इससे देश में सबसे अधिक निवेश स्वास्थ्य आधारभूत संरचना के क्षेत्र में होगा। एक साल में स्वास्थ्य आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में 2 लाख 13 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। इस निवेश के अनुरूप मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी।  

 

Created On :   5 Dec 2021 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story