फडणवीस बोले - दानवे-दरेकर ही बता सकते हैं सरकार गिरने का मुहूर्त

Fadnavis said - Only Danve-Darekar can tell the time of falling government
फडणवीस बोले - दानवे-दरेकर ही बता सकते हैं सरकार गिरने का मुहूर्त
फडणवीस बोले - दानवे-दरेकर ही बता सकते हैं सरकार गिरने का मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में भाजपा के नेताओं की ओर से महाविकास आघाड़ी सरकार के गिरने के दावों के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरे लिए सरकार गिरने का कोई मुहूर्त नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता परिवर्तन की ओर नजरें गड़ाए नहीं बैठे हैं, बल्कि मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।

मंगलवार को सोलापुर में फडणवीस ने कहा कि सरकार गिरने का मुहूर्त केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहब दानवे और विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर बता सकते हैं, लेकिन मेरे लिए कोई मुहूर्त नहीं है, जिस दिन राज्य की सरकार गिरेगी, उस दिन प्रदेश को हम वैकल्पिक सक्षम सरकार देंगे।

फडणवीस ने कहा कि राज्य में अप्राकृतिक गठबंधन की सरकार है, ऐसे गठबंधन की सरकारें देश और राज्य के इतिहास में ज्यादा समय तक नहीं चली हैं, फडणवीस ने कहा कि राज्य की सरकार नकारा है। इसलिए भाजपा विपक्ष के रूप में सरकार पर अंकुश लगाने का काम कर रही है। हम लगातार आंदोलन कर लोगों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। 

 

 

Created On :   24 Nov 2020 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story