पलटवार में फडणवीस बोले- कागजी नेता हैं संजय राऊत, मराठवाड़ा दौरे पर उठाए थे सवाल 

Fadnavis said - Sanjay Raut is a paper leader, questions were raised on Marathwada tour
पलटवार में फडणवीस बोले- कागजी नेता हैं संजय राऊत, मराठवाड़ा दौरे पर उठाए थे सवाल 
जुबानी तीर पलटवार में फडणवीस बोले- कागजी नेता हैं संजय राऊत, मराठवाड़ा दौरे पर उठाए थे सवाल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के अतिवृष्टि से प्रभावित मराठवाड़ा के दौरे को राजनीतिक करार दिया। इसके जवाब में फडणवीस ने राऊत पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘वे किसानों का दुख समझ नहीं सकते। राऊत कागजी नेता हैं।’ इसके जवाब में राऊत ने कहा कि फडणवीस मराठवाड़ा में किसानों का दुख समझने के लिए गए थे याफिर नांदेड़ के देगलुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शिवसेना के पूर्व विधायक सुभाष साबने को भाजपा में शामिल करवाने गए थे। इसके पहले रविवार को साबने ने नांदेड़ में फडणवीस से मुलाकात की थी। इसके मद्देनजर शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र के जरिए फडणवीस के मराठवाड़ा दौरे को लेकर सवाल उठाए। 

शिवसेना ने कहा कि फडणवीस ने देगलुर उपचुनाव को देखते हुए दलीय राजनीति दिखा ही दै। उनका आपदा प्रभावितों को सांत्वना एक मुखौटा था। उनका दौरा राजनीतिक है। इस पर फडणवीस ने कहा कि राऊत शिवसेना के कार्यालय में बैठ कर संपादकीय लिख नेता बने हैं। उन्हें किसानों की समस्या समझ में नहीं आ सकती। राऊत ने कभी किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को नहीं जाना है। यदि वे किसानों से मिलते तो उनकी ‘सामना’ में मेरी आलोचना करने की हिम्मत नहीं होती। 

 

Created On :   4 Oct 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story