- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फडणवीस बोले - सावरकर पर राहुल के...
फडणवीस बोले - सावरकर पर राहुल के बयान पर अपनी भूमिका साफ करें उद्धव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा ने शिवसेना को घेरा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राहुल के बयान को लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट करें। शनिवार को अपने सरकारी आवास पर बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वीर सावरकर को अपमानित करने का कार्य किया। सावरकर ने 11 साल अंडमान जेल की काल कोठरी में काले पानी की सजा भोगी। बहुत कम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने इतने लंबे समय तक कठोर सजा भोगी। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर कहा है कि वे अंग्रेजों से मिले हुए थे। हम राहुल गांधी के इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों के घोर अत्याचार को सहते हुए सावरकर ने क्रांति की लौ जलाए रखी थी। दरअसल राहुल गांधी को देश का इतिहास ही नहीं पता है। उन्हें कांग्रेस का इतिहास भी नहीं मालूम है। फडणवीस ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि भारत जोड़ों या तोड़ों यात्रा पर निकले राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए शिवसेना अपने किसी नेता को भेजने वाली है क्याॽ उद्धव से मेरा सवाल है कि क्या वे राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि क्या उद्धव ठाकरे राहुल गांधी के इस बयान की निंदा करने का साहस करेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि भारतीयों के मन में सावरकर के प्रति जो श्रद्धा है, कांग्रेस उसे कभी खत्म नहीं कर सकती।
पिछली सरकार ने रची थी अधिकारियों के खिलाफ साजिश
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला को क्लिनचिट देने को लेकर राज्य के गृहमंत्री फडणवीस ने कहा कि सबूत के आधार पर रिपोर्ट पेश की जाती है। सबको पता है कि पिछली सरकार ने तत्कालिन पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को आगे कर अधिकारियों के खिलाफ साजिश रची। हम किसी को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक विजय देशमुख को पीएफआई पर पाबंदी को लेकर एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में और नेताओं के भी नाम हैं। हमनें पुलिस को इसकी जांच करने के लिए कहा है।
Created On :   8 Oct 2022 9:36 PM IST