फडणवीस- पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

Fadnavis- Those who raised slogans of Pakistan Zindabad will be tried for sedition
फडणवीस- पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा
चेतावनी फडणवीस- पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  पुणे में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को यह बात कही। नई मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत की। शिंदे ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बर्दास्त नहीं किया जाएगा। गृह विभाग मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा। बता दें कि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ छापेमारी के विरोध में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के आरोप हैं। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके अलावा युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने भी मामले सरकार को असफल बताते हुए प्रदर्शन किया। मनसे ने पुणे के अलका टाकीज चौक पर जबकि शिवसेना ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके अलावा भाजपा नेताओं के एक शिष्टमंडल ने पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता से मिलकर मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं कांग्रेस के सचिन सावंत ने सवाल किया है कि पीएफआई पर भाजपा अब तक पाबंदी क्यों नहीं लगा पाई है। 

 वीडियो की होगी फारेंसिक जांच-पुलिस

पुणे में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाए जाने के दावों की पुष्टि के लिए पुलिस वीडियो का फारेंसिक जांच कराएगी। पुणे पुलिस ने यह जानकारी दी है। डीसीपी सागर पाटील ने बताया कि फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो मौजूद है उन्हें इकठ्ठा किया जा रहा है। वीडियो फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे। मामले में बंड गार्डन पुलिस ने बिना इजाजत इकठ्ठा होने, दंगा करने जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो जानकारियां सामने आएंगी उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। बता दें कि गुरूवार को देशभर में हुई कार्रवाई के दौरान राज्य के 12 जिलों में छापेमारी करते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुणे में भी पीएफआई के मुख्यालय पर छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई से नाराज उसके समर्थकों ने शुक्रवार को पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि पुलिस का दावा है कि इसकी इजाजत नहीं दी गई थी। आरोप है कि इसी प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। 
 

Created On :   25 Sept 2022 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story